शुक्रवार, 18 सितंबर 2009

दुनिया भर के समुन्द्रों की गर्माहट शिखर पर .

दी वर्ल्ड इज इन हाट वाटर .राष्ट्रीय सागरीय एवं वायुमंडलीय प्रशाशन ने १६ सितम्बर २००९ को बतलाया है ,दुनिया भर के समुन्द्रों की गर्माहट गत तीन माह में अब तक दर्ज रिकार्ड के मुताबिक सबसे ज्यादा पाई गई है ।
जून - अगस्त ,२००९ की अवधि के दरमियान औसतन यह तापमान १७ डिग्री सेल्सिअस दर्ज किए गए हैं .,जो इस अवधि के लिए दर्ज तापमानों से ०.५ सेल्सिअस ज्यादा हैं ।
अगस्त माह के लिए यही तापमान औसतन १६.८ सेल्सिअस रहें हैं जो इस अवधि के लिए दर्ज तापमानों से ०.५ सेल्सिअस ज्यादा रहें हैं .,यानी अगस्त माह में भी समुन्दर अब तक दर्ज गर्माहट के बरक्स ज्यादा गर्मायें हैं .नेशनल ओशनिक एंड एत्मास्फियारिक एड्मिनिस्त्रेष्ण के नेशनल क्लाइमेट डाटा सेंटर के मुताबिक यह आंकडे १८८० से अब तक दर्ज आंकडों पर आधारित हैं । .
जून -अगस्त २००९ की तिमाही में संयुक्त स्थल औ समुन्द्रों का औसत तापमान (कम्बाइन्दलैण्ड एंड वाटर टेम्प्रेचर वर्ल्ड वाइड )१६.२ सेल्सिअस दर्ज किया गया ,जो इसी अवधि में दर्ज तापमानों में तीसरा स्थान बनाए हुए है .जबकि अगस्त माह में लैण्ड -वाटर संयुक्त तापमान आलमी स्तर पर १४.५ रहा ,जो अब तक दर्ज गर्माहट में चौथा स्थान बनाए हुए है ।
सन्दर्भ सामिग्री :-वर्ल्ड्स ओशंसवार्मेस्ट आन रिकार्ड दिस समर (टाइम्स आफ इंडिया ,सितम्बर १८ ,२००९ ,पृष्ठ २१ )
प्रस्तुति :वीरेंद्र शर्मा (वीरुभाई )

कोई टिप्पणी नहीं: