शनिवार, 5 सितंबर 2009

किशोरियों के कील मुहांसे खानदानी देन भी हो सकतें है .

जर्मनी के देजावो मेडिकल सेंटर ने इशारा किया है -खानदानी वजहें भी हो सकतीं हैं कील मुहांसों की ।
इसकी बुनियादी वजह एक्स -क्रोमोजोम (एक्स -गुणसूत्र )भी हो सकता है .हम जानतें हैं -मर्द एक एक्स -वाई (गुणसूत्र धारी ) औ औरत एक्स -एक्स गुन्सूत्रिय शक्शीयत है .दूसरी औ हम ऐसा भी मानतें हैं ,आदमी का व्यवहार उसके जीवन खंडों का जोड़ मात्र नहीं है ,परवरिश भी इसमे हिस्सेदार रहती है ।नेचर -औ नर्चर बहस पुरानी है ,जनाब -ऐ -आला .
जो हो ताजा अध्धययन में देखा गया जिन किशोरियों की माँ वय-संधि -स्थल पर ,जवानी की देहलीज़ पर पाँव रखते वक्त कील मुहांसों से आजिज़ आ चुकीं हैं ,उनकी लड़कियों में अन्य लड़कियों के बरक्स (जिनकी माँ को ऐसी स्तिथि से दो चार नहीं होना पडा था ) कील मुहांसे तीन गुना ज्यादा परेशानी खडी करतें हैं ।
औ इनके पिता-श्री के (माँ के नहीं ) इस चमडी की स्तिथि रही होने पर कील मुहांसे होने की पूर्वा-परता (प्रवणता ,वन्रेबिलिती ) दो गुना ज्यादा रही .यानी माँ -बाप दोनों की विरासत हो सकतें हैं -खानदानी कील मुहांसे .

कोई टिप्पणी नहीं: