शनिवार, 31 अक्तूबर 2009

सेहत को नुकसानी के मामले में शराब और सिगरेट्स एलेस्दी से आगे ...

चोरी छिपे बिकने वाली प्रतिबंधित नारकोटिक ड्रग्स ,नशीली दवाओं -गांजा (कैन्न्बिस ),एलेस्दी (एल एस दी )और एक्सटेसी से ज्यादा खतरनाक है सेहत के लिए शराब और सिगरेट की लत ।
इम्पीरिअल कॉलेज लन्दन के डेविड नत ने इसीलिए ब्रितानी सरकार से वैधानिक और गैर -वैधानिक रूप में बिकने वाली दवाओं के पुनर वर्गीकरण की सलाह दी है ताकि सेहत को होने वाली नुकसानी का सही जायजा लिया जा सके -लीगल और इल्लीगल सब्सटेंसिस के मामले में ।
सिगरेट और शराब से होने वाली सापेक्षिक नुकसानी (स्केल्सऔर चलन का जायजा लेने पर ज्यादा ठहरती है )।
डेविड ब्रितानी सरकार के ड्रग सलाहकार हैं .आपके अनुसार ज्यादा सेहत को नुकसानी पहुचाने वाले पदार्थों में हेरोइन (मार्फीन से तैयार एक सफ़ेद नशीला पाउडर )कोकेन (बेहोशी लाने वाली ,सुन्न करने वाली एक दवा ,ऐ ड्रग ,एनेस्थेटिक, फ्रॉम कोका प्रोद्युसिंग नाम्ब्नेस ,विच सम पीपुल टेक इल्लिगली फॉर प्लेज़र ,कोका एक बूटी की सूखी हुई पट्टियां होतीं हैं जिनसे कोकीन बनाई जाती है ,जिसे थकावट दूर करने के लिए भी चोरी छिपे खाया जाता है .)बार्बीचयुरेतस और मेथादों -न के बाद शराब पाँचवे स्थान पर बरकरार है ।
यह जानकारी आपने किंग्स कॉलेज लन्दन के "सेंटर फॉर क्राइम एंड जस्टिस स्टडीज़ के समक्ष पढ़े गए एक पर्चे में दी है ।
सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक पदार्थों में तम्बाखू नौवें जबकि कैन्न्बिस एल एस दी और एक्सटेसी ११ ,१४, १८ वें स्थान पर बनी हुई हैं ।
वर्गीकरण तालिका में रेंकिंग का आधार सेहत को होने वाली नुकसानी ,फिजिकल हार्म ,दिपेंदेंस (लत ),सोसल हार्म (सामाजिक नुकसानी )को बनाया गया है ।
इसका मतलब यह नहीं है ,प्रतिबंधित नारकोटिक दवाएं नुकसानदायक नहीं है ,डेविड के ही शब्दों में "दी क्रिटिकल क्वेश्चन इज वन ऑफ़ स्केल एंड डिग्री "कितने बड़े पैमाने और व्यापक तौर पर ये पदार्थ चलन में हैं .,असल बात यह है ।
डेविड ब्रितानी सरकार की दवाओं के दुरोपयोग के लिए नियुक्त सलाह कार परिषद् के भी मुखिया हैं ।
हमें तस्दीक़ करना ही होगा -युवा भीड़ में मौजूदहर चीज़ ,दवा -दारु को आजमाने की प्रवृत्ति को ,ताकि उन्हें संभावित नुकसानी से बचाया जा सके ।
सन्दर्भ सामिग्री :-एल्कोहल ,सिगरेट्स बीत एल एस दी इन लिस्ट ऑफ़ हार्मफुल सब्सटेंसिस (टाईम्स ऑफ़ इंडिया ,अक्टूबर ,३१ ,२००९ ,पृष्ठ २१ ।)
प्रस्तुति :-वीरेंद्र शर्मा (वीरुभाई )

कोई टिप्पणी नहीं: