मंगलवार, 3 नवंबर 2009

विलुप्त हो रहा है अफ्रिका का सबसे ऊंचा हिमनद शिखर ....

१९१२ में माउन्ट किली मंजरों (अफ्रिका की सबसे ऊंची हिमनद चोटी )हिमाच्छादित थी .२००७ में पता चला ८५ फीसद हिम का इस शिखर से सफाया हो चुका है ।
२००० के बाद से तो हिम्चादर २६ फीसद सिकुड़ चुकी है यही आलम रहा तो आइन्दा २० सालों में चोटी गंजी हो जायेगी ।
"आइस शीट"-ढूंढते रह जाओगे ।हम नहीं ऐसा पुरा-जलवायु -विज्ञानी कह रहें हैं।
हिम चादर के सफाए की बड़ी वजह विश्व -व्यापी तापमानों में वृद्धि को ही बतलाया जा रहा है .हालाकि बरसात और क्लौदी नेस क्लाउड कवर में बदलाव भी एक कमतर वजह हो सकती है ।
विज्ञानियों के ही शब्दों में "चेंजिज़ इन क्लाऔदिनेस एंड प्रेसिपिटेशन में हेव आल्सो प्लेड ऐ स्मालरलेस इम्पोर्टेंट रोल । "
यह पहली मर्तबा है विज्ञानियों ने परबत के हिमानी मैदानों से विलुप्त हिम -राशि का जायजा लिया है ।
"इफ यु लुक अत दी परसेंटेज ऑफ़ वोल्यूम लोस्ट सिंस २०० ० ,वर्सस दी परसेंटेज ऑफ़ एरिया लोस्ट एज दी आइस फील्ड्स श्रिंक ,दी नंबर्स आर वेरी क्लोज़ "-ज़ाहिर है हिम पिघलाव अप्रत्याशित रहा है ।
पर्बतीय हिमनदों का सफाया दो टूक है .साल डर साल हिमनद पश्च गमन कर रहें हैं ,अपने ही हाशियों( मार्जिन्स )से पीछे की और लौट रहें है -पर्बतीय हिमनद ।
साथ ही सतह से भी हिम चादर झीनी पड़ गई है ,छीज गई है (थिनिंग ऑफ़ दी आइस शीट फ्रॉम दी सर्फेस इज अपेरेंट वहा- इल दी ईयरली लोस ऑफ़ दी माँ -उन्तें न ग्लेशिअर
इज मोस्ट अपेरेंट फ्रॉम दी रिट्रीट ऑफ़ दे -आर मार्जिन्स ।
उत्तरी और दक्षिणी हिमानी मैदानों के शिखर (अतोप किलिमंजारो )१.९ और ५.१ मीटर छीज गए हैं ।
कुल मिलाकर गत ११ सहस्राब्दियों में माउन्ट किलिमंजारो की जलवायु का आज जो आलम है वैसा कभी नहीं रहा ।
सन्दर्भ सामिग्री :-"नो स्नो ओं न किलिमंजारो इन २० ईयर्स (टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,नवम्बर ३ ,२००९ ,पृष्ठ १७ )
प्रस्तुति :-वीरेंद्र शर्मा (वीरुभाई )

कोई टिप्पणी नहीं: