रविवार, 22 नवंबर 2009

मक्का में मौजूद है एच१ एन१ इन्फ़्लुएन्ज़ा -ऐ

मक्का से सउदी लौटे चार यात्री लौटने के २-३ दिन दिन बाद ही स्वाइन फ्लू से ग्रस्त होकर चल बसे .इन चारों को ही एच१ एन१ रोधी बचावी टीके नहीं लगे थे .सउदी kऐ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है ।
इसके साथ ही विश्व -स्वास्थ्य संगठन की चिंता आगामी २६ नवम्बर से आरम्भ हो रही हज -यात्रा को लेकर बढ़ गई है ।
गौर तलब है मुसलामानों के इस पाकीज़ा मजहबी स्थल पर (तीर्थ )पर १६० देशों से तक़रीबन ३० ,००० लोग हर बरस पहुंचतें हैं .अंदाजा लगाया जा सकता आगे क्या कुछ हो सकता है .

2 टिप्‍पणियां:

virendra sharma ने कहा…

kripyaa haz ko aane vaale yaatriyon ki sankhyaa ko tees laakh padhe .
Three million pilgrims from 160 countries reach mecca every year .This year Haz commences 26 november .

मनोज कुमार ने कहा…

अच्छी जानकारी। धन्यवाद।