सोमवार, 9 नवंबर 2009

रोगों की शिनाख्त के लिए सेल फोन ....

यूनिवर्सिटी ऑफ़ केलिफोर्निया लोस -एन्जिलीज़ के इलेक्ट्रिकल इनजीनिअरींग विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के बतौर कार्यरत एवं विश्व -विद्यालय नानोसिस्त्म्स इंस्टिट्यूट के एक सदस्य अय्दोगन ओज्कां ने एक ऐसा सॉफ्ट वेअर तैयार किया है जिसे सेल फोन में दाल देने पर वह एक माइक्रोस्कोप की तरह खून के स्लाइड्स (साम्पिल्स )की जांच मलेरिया ,तपेदिक (ट्यूबर -क्युलोसिस या कोक्स सिंड्रोम ),तथा एनीमिया (आयरन दिफिशिएंसी एंड आर प्रोटीन दिफिशेंसी बोथ )जैसे आम फ़हम रोगों का पता लगाने के लिए करसकता है .उन दूर दराज़ के क्षेत्रों में इसकी उपयोगिता से इनकार नहीं किया जा सकता जहाँ ना आस पास कोई डिस्पेंसरी है ना कोई अस्पताल ।
बस स्लाइड को फोन कैमरा सेंसर के सामने सरकाने की देर है ,बाकी काम अपने आप हो जाता है किसी तेक्नीशीयं- न,की भी ज़रूरत नहीं रहती है .सेंसर ख़ुद बा ख़ुद स्वस्थ और बीमार सेल्स ,अस्य्म्मेत्रिक शेप ऑफ़ दिसीज्द सेल्स या फ़िर एब्नोर्मल सेल्स में फर्क करलेता है .संक्रमण होने पर स्वेत रक्त कणिकाओं की अतिरिक्त रूप से बढ़ी हुई संख्या का भीपता लगा लेता है यह संसूचक (सेंसर )।
जिन सेल्स फोन में कैमरा नहीं भी होता उनके लिए एक अलग डिजाइन तैयार किया गया है बस उनमे एक सिम्पिल बक्सा जिसमे एक चिप रखा होता है फोन के साथ प्लग कर देतें हैं -बस एक स्लाइड जाचने वाला माइक्रो स्कोप तैयार .कीमत कुल दस डॉलर .रोग निदान की सूचना किसी भी वांछित चिकित्सा केन्द्र को वायरलेस की जा सकती है .

कोई टिप्पणी नहीं: