रविवार, 22 नवंबर 2009

किसे कहा जाता है अब क्रेगर ?

एक ऐसा व्यक्ति जो अपने पर्यावरण -पारिस्तिथिकी के प्रति सचेत है और लगातार अपना कार्बन फुट प्रिंट कमतर करने में मशगूल है ,तथा "कार्बन रिडक्शन एक्शन ग्रुप "का सदस्य है -इन दिनों "क्रेगर "कहा समझा जाता है ।
कोल्लिंस शब्द कोष के हरित शब्द -संग्रह (ग्रीन लेक्सिकोन्न )में क्रेगर को स्थापित किया गया है ।
इन दिनों पर्यावरण और उसके संरक्षण से जुड़े मुद्दों को ग्रीन -इस्युज़ में शुमार किया जाता है .ग्रीन पोलिटिक्स ,ग्रीन पीस ,ग्रीन पार्टी ,ग्रीन हाउस गैसिज़ (जी एच जीज़ )आज कल आम फ़हम बोलचाल में आ चुके शब्द हैं ।
हेव ग्रीन फिंगर्स ,हेव ग्रीन थम्ब ,बी गुड अत मेकिंग प्लांट्स ग्रो .

कोई टिप्पणी नहीं: