गुरुवार, 4 फ़रवरी 2010

कैंसर जिन्हें टाला जा सकता है ....

दुनिया भर में तकरीबन १.५ करोड़ लोगों में जांच के बाद कैंसर का पता हर साल चलता है ,इनमे से ४० फीसद मामलों को सिर्फ अपनी जीवन शैली बदल और संक्रमण से बचते हुए मुल्तवी रखाजा सकता है .इंटर -नॅशनल यूनियन अगेंस्ट कैंसर ,जिनेवा के अनुसार गर्भाशय गर्दन और लीवर कैंसर की वजह इन्फेक्शन ही बनता है .टीके लगवा कर इनसे साफ़ बचा जा सकता है .दुनिया भर के देशों को इस तरफ तवज्जो देनी चाहिए .

कोई टिप्पणी नहीं: