गुरुवार, 25 फ़रवरी 2010

अमीर देशों के अस्पताल के ये हाल हैं ...

हॉस्पिटल इन्फेक्शन किल्ड ४८,००० ए ईयर (टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,फरवरी २४ ,२०१० )।
एक रिपोर्ट के मुताबिक़ अकेले न्युमोनिया और रक्त सक्रमण (ब्लड बोर्न इन्फेक्संज़ ) ने २००६में ४८,०००अमरीका वासी लोगों की जान ले ली थी .इन्हें यह रोग अस्पताल में चिकित्सा लेने के दरमियान लगा .हॉस्पिटल बोर्न इन्फेक्संज़ दुनिया भर के अस्पतालों के लियें एक कटु सत्य है .अमरीकी सरकार को अस्पताल से लगने वाले रोगों से निपटने के लिए इस बरस कुल ८.१ अरब डॉलर खर्च करने पड़े हैं ।
यह पहला अमरीकी अध्धययन है जिसने इस बीमारी (हॉस्पिटल बोर्न इन्फेक्संज़ ) का जायजा लेकर इसके स्वास्थ्य सेवाओं के बजट पर पड़ने वाले प्रभावों का आकलन किया है .इस अध्ययन के एक प्रायोजक रमनन लक्ष्मी नारायण (रिसोर्सिज फॉर फ्यूचर ,ए थिंक टेंक से सम्बद्ध ) कहतें हैं कई मामलों में बेहतर बचावी उपाय आजमा कर ऐसे संक्रमणों से बचा जा सकता था .

कोई टिप्पणी नहीं: