सोमवार, 1 मार्च 2010

एक बिजली घर आपके पिछवाड़े (ब्लूम बॉक्स )...

पावर हाउस इन अ बॉक्स .अ वायर लेस पावर प्लांट ,ब्लूम एनर्जी आदि नामों से नवाज़ा जा रहा है "ब्लूम बॉक्स "को जिसे एक भारतीय मूल के अमरीकी साइंसदान के आर श्रीधर ने प्रस्तुत किया है .फिलवक्त ऐसे एक प्लांट पर आने वाला कुल खर्च ५-७लाख डॉलर बतलाया जारहा है जो १०० घरों की बिजली की ज़रूरीयात पूरी कर सकता है .आइन्दा पांच दस सालों में इसकी कीमत घटकर ३००० डॉलर रह जायेगी यही दावा है श्रीधर साहिब का .आप ब्लूम एनर्जी के चीफ एग्ज़िक्यूटर ऑफिसर हैं ।
" ब्लूम -बॉक्स" रेफ्रिजरेटर के आकार का एक बक्सा है जिसमे पाइल्स रखी हैं ढेरों जिन्हें रेत से तैयार किया गया है .पारंपरिक या फिर वैकल्पिक कोई भी एक ऊर्जा स्रोत और दाबित ओक्सिजन चाहिए इस बिजली घर के संचालन के लिए .जिसमे समायोजित सेल्फ कन्तेंद सेल्स एक सिरे से ओक्सिजन लेतीं हैं दुसरे से कोई भी उपलब्ध ईंधन .और बस बिजली तैयार .एक विद्युत् रासायनिक किर्या होती है ओक्सिजन और ईंधन के संयोग से .कोई दहन (कम्बश्चन )नहीं ,कोई कम्पन (वाइब्रेशन )नहीं ,कोई ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन नहीं .यानी एक स्वच्छ ऊर्जा स्रोत आपका अपना जिसे उठाकर कहीं भी ले जाया जा सकता है .एक उठाऊ बिजली घर ।
लेकिन इसके आलोचक इसे "जीरो एनर्जी एमिशन सोर्स "मानने को राज़ी नहीं है .अधिक से अधिक यह एक ग्रीन एनर्जी स्रोतों के लिए एक बूस्टर ,एक फ़िल्टर का काम कर सकता है, डरती स्रोतों के लिए .कुछ ना कुछ मात्रा में इससे भी ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन विसर्जन होगा हमारे पर्यावरण में .

कोई टिप्पणी नहीं: