बुधवार, 31 मार्च 2010

बढ़ रहा है दवा -रोधी सूजाक (गोनोरिया )का ख़तरा ...

यौन संबंधों से फैलने वाला रोग है "गोनोरिया यानी सूजाक ".यह एक जीवाणु से पैदा होने वाला रोग है जिसमे जेनिटल म्यूकस मेम्ब्रेन संक्रमित हो जाती है .पेशाब करते वक्त जलन तथा मूत्रमार्ग नली और योनी से म्यूकस का स्राव इसके लक्ष्ण हैं ।
यौन समबन्धों खासकर उन्मुक्त यौन से फैलता है यह संक्रमण .इलाज़ ना करवाने पर पेल्विक इन्फ्लेमेत्री दीजीज़ का ख़तरा मुह्बाये खड़ा रहता है .एक्टोपिक प्रेगनेंसी यहाँ तक बाँझ पन भी औरतों में इसकी वजह बन जाती है ।
विश्व -स्वास्थ्य संगठन के एक अनुमान के मुताबिक़ दुनिया भर में सिफलिस ,गोनोरिया च्लाम्य्डिया तथा त्रिचोमोनिअसिस के कुल ३४ करोड़ मामले १५ -४९ वर्षीय औरत मर्दों में हर साल नए मामलों के बतौर दर्ज हो रहें हैं ।
दक्षिण और दक्षिण पूर्व एसिया तथा उप -सहाराअफ्रिका ।

में गोनोरिया के सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं .मल्तिपिल ड्रग रेज़िस्तेंत गोनोरिया जापान में दर्ज हुआ है .नाकारा बना रहा है इसका बेक्टीरिया दवाओं को .सुपर्ब्ग (सुपर बग ) परिभाषित हो रहा है .

कोई टिप्पणी नहीं: