रविवार, 11 अप्रैल 2010

क्या है 'स्पर्म व्हेल '?

स्पर्मासेती व्हेल का संक्षिप्त रूप है सार संक्षेप है 'स्पर्म व्हेल '.यह दन्तावलीयुक्त व्हेल्स (मुक्तावली ,तूथ्द व्हेल्स )की सबसे बड़े आकार की मछली होती है .मेस्सिव स्क्वायर हेड (बड़े सिर वाली )वाली इस मछली के सिर में केवितीज़ (गह्वर )होतीं हैं जिनमे स्पर्म -आइल और स्पर्मासैती वेक्स का मिश्रण मौजूद रहता है .यह एक विशेष प्रकार का मोम होता है जिसमे कई वसीय अम्ल (फेटि एसिड्स ) तथा ईस्टर्स पाए जातें हैं .इस सफ़ेद मोम से मोमबत्तियां ,कई तरह के सौन्दर्य प्रसाधन ,मरहम (आइन्त्मेंट्स ) तैयार किये जातें हैं ।
स्पर्मेताज़ोआ (मेल गेमीट ) से इसका कोई लेना देना नहीं है .

कोई टिप्पणी नहीं: