गुरुवार, 8 अप्रैल 2010

मल्टी-विटामिनों का नियमित सेवन ब्रेस्ट कैंसर की वजह बन सकता है .

एक नवीन अध्धय्यन के मुताबिक़ उन महिलाओं के लिए स्तन कैंसर का जोखिम बढ़कर ज्यादा हो जाता है ,जो मल्टी -विटामिन सम्पूरकों का नियमित उपभोग करतीं हैं ।
यह निष्कर्ष स्वीडन में संपन्न उस अध्धय्यन से निकाला गया है जिसमे पूरे दस बरस तक ३५००० महिलाओं पर नजर रखी गई है जिनकी उम्र ४९-८३ बरस तक थी .पता चला इनमे से जो महिलायें रोजाना मल्टी -विटामिन ले रहीं थी उनमे ट्यूमर पैदा होने का जोखिम १९ फीसद ज्यादा बढ़ गया था ।
कारोलिंसका इन्स्तित्युत ,स्टोकहोम के रिसर्चरों के अनुसार मल्टी -विटामिनों का नियमित सेवन स्तन ऊतकों के घनत्व को बढ़ाकर कैंसर गाँठ पैदा होने को हवा दे सकता है .ब्रेस्ट तिस्यु का घनत्व (डेंसिटी )एक ज्ञात रिस्क फेक्टर है ब्रेस्ट -ट्यूमर के मामले में जिसका हाथ हो सकता है ।
अन्हेल्दी लाइफ स्टाइल (भ्रस्ट-जीवन शैली ) की क्षति पूर्ती के लिए ज्यादा तर औरतें मल्टी -विटामिन गोलियों का सेवन करतीं हैं जो ट्यूमर के जोखिम को बढा देता है उनके अनजाने ही .अलबत्ता कैंसर मामलों में बढ़ोतरी की वजह अध्धय्यन सिर्फ मल्टी विटामिन गोलियों को नहीं बतला रहा है .सिर्फ रिस्क फेक्टर्स का ज़िक्र किया गया है .जोखिम ज़रूर बढ़ रहा है स्तन कैंसर का ।
सन्दर्भ सामिग्री :रेग्युलर मल्टी -विटामिन्स ट्रिगर ब्रेस्ट कैंसर ?(टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,अप्रैल ८ ,२०१० )

कोई टिप्पणी नहीं: