शनिवार, 3 अप्रैल 2010

बुलेट -प्रूफ शर्ट.

साउथ केरोलिना ,स्वित्ज़र्लेंद तथा चीनी साइंसदानों ने कार्बन और कोटन के मिश्र से एक ऐसी टी -शर्ट बनाली है जिसे कवच या बुलेट -प्रूफ की तरह पहना जा सकेगा .इतना ही नहीं यह कमीज़ खतरनाक पराबेंग्नी रोशनियों से भी शरीर की हिफाज़त करेगी .सौर विकिरण का परा बेंगनी अंश कुछ के लिए सन बर्न्स की वजह बन जाता है खासकर गोरी चमड़ी वालों के लिए.यह वाही सौर विकिरण अंश है जिसे जैवमंडल में दाखिल होने से ओजोन कवच रोके रहता है .अलावा इसके, विखंडित होते रेडियो -धर्मी पदार्थों से (खासकर उच्च ऊर्जा न्युत्रोंन कणों से ),अन्यप्रकार के हानिकारक विकिरण से यह शर्ट शरीर को बचाए रहेगी .ज़ाहिर है सैनिकों ,अन्य सुरक्षा बलों के लिए यह एक उपयोगी और हल्का फुल्का परिधान बन सकती है ।
इतना ही नहीं इस मिश्र पदार्थ से हलके लेकिन अति मज़बूत वायुयान ,ईंधन दक्ष कारें अन्य वाहन भी तैयार किये जा सकेंगे ।
एटमी भट्टियों पर काम करने वाले कर्मियों के लिए इससे विकिरण शील्ड तैयार की जा सकेंगी .है ना वही बात "आम के आम गुठलियों के दाम "।
हम जानते है कार्बन सभी कोटन परिधानों में मौजूद रहता है .इसी कार्बन का बोरोंन के साथ मिश्र तैयार किया गया है .बस एक टफ लाईट वेट "बोरोंन कार्बाइड "काफेब्रिक " तैयार .जिसे मनमानी शक्लों में ढाला जा सकता है .यह टी -शर्ट वाल -मार्ट में उपलब्ध है ।
प्रति -रक्षा बलों को एक कारगर लेकिन पहनने लायक हल्का फुल्का आर्मर हैं बोरोंन -कार्बाइड से बने वस्त्र ।
सन्दर्भ सामिग्री :ए टी शर्ट देत तर्न्स इनटू बॉडी आर्मर (टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,अप्रैल ३ ,२०१० )

कोई टिप्पणी नहीं: