गुरुवार, 27 मई 2010

डायना-सौर कोल्ड ब्लड -ईड थे या फिर वार्म ब्लड-इड ?

इसी पहेली को सुलझाने के लिए काल शेष हो गए डायना -सौर जैसे भीमकाय प्राणियों के ताप्मापन के लिए साइंस दानों ने एक ऐसा थर्मा -मीटर तैयार किया है जो इनकी अस्थियों (बोन्स )मुक्तावली (टीथ),इनके द्वारा जने-गए अण्डों के खोल (एग शेल )में मौजूद दो बहुत ही विरल आइसो -टोप्सकार्बन -१३ और ओक्सिजन १८ का सांद्रण (कन्सेंत्रेसन )मापेगा ।
हम जानते हैं वार्म ब्लड -इड एनिमल्स जैसे मनुष्य अपने शरीर के ताप -वि -नियमन के लिए दिमाग के हाई -पो -थैलेमस से सन्देश ग्रहण कर गर्मी लगने पर पसीना तथा सर्दी लगने पर कम्प पैदा करने की क्षमता से लैस है .पसीने के उड़ने से शरीर का ताप गिर जाता है कम्प लगने पर कुछ बढ़ जाता है .शूकर और भैंस जैसे जीवों के पास यह क्षमता नहीं है .यह कोल्ड ब्लड -इड एनिमल्स हैं .डायना -सोर्स की शिनाख्त यह थर्मा -मीटर करेगा .

कोई टिप्पणी नहीं: