मंगलवार, 25 मई 2010

स्तन पान एक फायदे अनेक -जानिये .

स्तन पान को अमृत पान "संजीवनी -सार 'यूं ही नहीं कहा गया है .विज्ञानियों ने पता लगाया है ,स्तन पान जीवन इकाइयों के काम करने के तरीके (फंक्सन )में सुधार लाता है .यही सुधार नौनिहालों को अनेक रोगों से बचाए रखता है ।
इलिनाय यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों ने पता लगाया है ,शिशु का पहला -पहला आहार (फस्ट फीड )उनके 'जीन एक्स्प्रेसन "को प्रभावित करता है .जीन एक्स्प्रेसन आप उस प्रक्रिया को कह समझ सकतें हैंजिसके तहत निहित अनुदेशों के अनुरूप 'फंक्शनल जीन प्रोडक्ट यानी जीवन के लिए ज़रूरी प्रोटीनों का निर्माण होता है '.इन जीवन इकाइयों की अभिव्यक्ति का अर्थ है इनका सक्रीय हो जाना ।
साइंस दान जानते हैं 'ब्रेस्ट मिल्क 'प्रति रक्षा तंत्र के विभिन्न घटकों की हिफाज़त करता है .रोग रोधी तंत्र की सलामती का अर्थ है रोगों से बचाव रोगों के खतरे का वजन कम होजाना ।
अब पता चाल है 'ब्रेस्ट -मिल्क 'अंतड़ियों के विकास 'का भी विनियमन करता है .यह कमसे कम १४६ जीवन इकाइयों पर अच्छा असर डालता है .यह असर 'किसी भी फार्मूला फीड 'में कहाँ ?
जीन -संवृद्धि,जीन -इन्हान्स्मेंट ,जीन एन्रिच्मेंट का अर्थ है ,क्विक डिवलपमेंट ऑफ़ इन्तेस्ताइन एंड इम्म्युं सिस्टम ।
सन्दर्भ- सामिग्री :-मदर्स मिल्क बेनिफिट्स किड्स जींस ,बूस्ट्स इम्म्युनिती (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मे २५ ,२०१० )

कोई टिप्पणी नहीं: