शुक्रवार, 18 जून 2010

लोंगर लास्टिंग "मोर्निंग आफ्टर पिल "

यु एस हेल्थ रेग्युलेटरी स्टाफ के अनुसार एक फ्रांसीसी दवा निर्माता ने एक ऐसी लोंगर लास्टिंग मोर्निंग आफ्टर पिल तैयार करलेने का दावा किया है जिसे असुरक्षित (बिना गर्भ निरोधी उपाय बनाए भोगे यौन सम्बन्ध )के पांच दिन बाद भी ओरली लिया जा सकता है और जिसके कोई अप्रत्याशित अवांछित प्रभाव (साइड इफेक्ट )भी नहीं है ।
अकेली एक गोली असरकारी बतलाई गई है जिसका नाम है "एल्ला "और जिसके साल्ट का नाम है "उलिप्रिस्तल ".यह अंडाशय (ओवरी )से ह्यूमेन एग (ओवम के रिलीज़ होने ,डिम्ब क्षय )को ही मुल्तवी रखेगी .ऐसे में गर्भाधान होगा भी कैसे .अलवा इसके दवा का गर्भाशय (यूट्रस की लाइनिंग यानी अस्तर )पर पड़ने वाला असर भी उतना ही एहम है ।
ड्रग शेड्यूल के बाबत होने वाली बैठक में तमाम माहिर जो अमरीकी दवा और खाद्य संस्था "ऍफ़ डी ए "के पेनल पर हैं ,इस पर हर सिरे से विमर्श के बाद ही इसके स्तेमाल को मंज़ूरी देंगें .ऍफ़ डी ए की स्वीकृति के बाद ही दवा अमरीकी बाज़ारों में उपलब्ध हो सकेगी अन्यथा नहीं ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-न्यू मोर्निंग आफ्टर पिल वर्क्स ईविं आफ्टर ५ डेज़ (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,जून १७ ,२०१० )

कोई टिप्पणी नहीं: