रविवार, 20 जून 2010

किसी भी तत्व का सबसे छोटा वह कण क्या है जो किसी रासायनिक क्रिया में स्वतंत्रता पूर्वक भाग ले सकता है .?

किसी भी तत्व का वह सबसे छोटा कण क्या है जो किसी रासायनिक क्रिया में स्वतंत्रता पूर्वक भाग ले सकता है ।?
बचपन में इस सवाल का ज़वाब कुछ यूं पढ़ा था :यदि आप चीनी का एक कण लें ओर इसके और छोटे,छोटे से भी छोटे टुकड़े करते चलें तब विभाजन की एक ऐसी सीमा आ जायेगी जब चीनी अपने गुणों को खो देगी .विभाजन की वह अंतिम अवस्था जब तक चीनी अपने गुणों को बनाए हुए है ,"अनु "कहलाती है .इसके आगे अनु टूट जातें हैं परमाणुओं में .तत्व का सबसे छोटा भाग अनु है ।
लेकिन आज यह व्याख्या समीचीन नहीं है ।
आज इसकी व्याख्या यूं होगी :
यूं तो एटम और मोलिक्युल्स के बीच भी केमिस्ट्री है आकर्षण है , लेकिन कुछ बाहरी कक्षाओं में परिभ्रमण करते इलेक्त्रोंन या तो परस्पर अदला बदली करतें हैं ,एक्सचेंज होतें हैं या फिर आपस में साझा करतें हैं ,शेयरिंग करतें हैं .इसलिए वह सबसे छोटा कण पर्मानुविक आकार का साइज़ )का होगा जो रासायनिक क्रिया में स्वतंत्रता पूर्वक हिस्सेदारी करेगा .,करता है .इसका आकार एक मीटर के दस लाखवें के भी सौंवें भाग के बराबर (हंड्रेड मिलियंथ ऑफ़ ए मीटर )होगा .यूं दो प्रोटानों के बीच भी केमिस्ट्री है परस्पर इन्ते -रिक्सन है लेकिन वह रासायनिक क्रिया से जुदा है .

कोई टिप्पणी नहीं: