शुक्रवार, 18 जून 2010

कुछ- सिगरेट खोर (स्मोकर्स )लंग कैंसर से बचे रहतें हैं .क्यों ?

कुछ स्मोकर्सके खून में विटामिन बी -६ और कुछ ज़रूरी ख़ास प्रोटीनो का अपेक्षाकृत बढा हुआ स्तर इन्हें लंग कैंसर के खतरे से बचाए रहता है ।
इंटर -नॅशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ओंन कैंसर के तत्वावधान में माहिरों ने हालाकि इसका काज़ल लिंक नहीं बतलाया है लेकिन यह एक इशारा ज़रूर है .विटामिन बी -६ काखून में कमतर स्तर तथा एक अमीनो -अम्ल "मेथिओनिने "जो गोश्त और मच्छी और कुछ मेवों (नट्स ) में बहुलता में मौजूद है की कमी बेशी शेष में लंग कैंसर की वजह बन जाती है .कुछ वेजितेबिल्स और केला जैसे फलों में भी मेथिओनिने पाया जाता है ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-वित् बी ६ मे बी वाई सम स्मोकर्स एस्केप कैंसर .(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,जून १७,२०१० )

कोई टिप्पणी नहीं: