शुक्रवार, 25 जून 2010

जल्दी रजो -निवृत्त होने का मतलब .....

एक अध्धययन से पता चला है जो महिलायें ४६ साला होने से पहले ही रजो -निवृत्त (मिनोपोज़ल वोमेन हो जातीं हैं ,जिनका मासिक चक्र संपन्न हो जाता है )उनके लिए आगे जाकर दिल के दौरे और स्ट्रोक के खतरे का वजन दोगुना बढ़ जाता है ।
इस स्थिति के बाद हारमोन रिप्लेसमेंट थिरेपी का भी कोई लाभ नहीं मिल पाता है खतरे का वजन बढा हुआ ही रहता है .इंडो - -क्रया-इन सोसायटी,सन डिएगो के समक्ष साइंसदानों ने अध्धययन के नतीजे रखें हैं ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-अर्ली मिनोपोज़ आपस हार्ट डिसीज़ रिस्क (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,जून २४ ,लेट सिटी एडिसन ,पृष्ठ १६ ).

कोई टिप्पणी नहीं: