शनिवार, 17 जुलाई 2010

ग्रीन होटल का मतलब ?

कोपेनहेगन में एक ग्रीन होटल है "क्राउन प्लाज़ा "यहाँ आने वाले मेहमानों को स्टेशनरी साइकिल चलाने की सुविधा दी गई है .मकसद है "यांत्रिक ऊर्जा को होटल की ज़रुरत भर की बिजली में तब्दील करना .इस विद्युत् ऊर्जा का संचय पहले बेट्रियों में कर लिया जाता है .फिर इसे होटल की पावर सप्लाई से जोड़ दिया जाता है ।
मेहमानों को पसीना बहाने के एवज में फ्री -मील मुहैया करवाया जाता है .अपना ही कार्बन फुट -प्रिंट कम करने का इससे बेहतर तरिका और क्या हो सकता है ।
बस ८-१२ मिनिट की मशक्कत से आप १० वाट आवर्स बिजली पैदा कर सकतें हैं .पेडिल-इंग ही तो करनी है .ऐसे मेहमानों को पारितंत्र -सचेत कहा जा रहा है .ओरगेनिक खाना परोसने वाला यह होटल रसोई -घर से निकलने वाले तमाम कचरे को कूट पीसकर कचरे से बिजली पैदा करने वाले स्थानीय संयंत्रों को मुहैया करवा देता है .ज़ाहिर है "ग्रीन होटल "की किचिन भी "हाई टेक" है ।

कोई टिप्पणी नहीं: