शनिवार, 24 जुलाई 2010

अब हलाल मीट के बाद ब्रिटेन में "हलाल मेक- अप "

हलाल मेक -अप लौंच्ड इन ब्रिटेन (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जुलाई २४ ,२०१० ,पृष्ठ १९ )।
अब एक मुस्लिम व्यवसाई मौतरमा ने ब्रिटेन में पहली मर्तबा पादप -सार (प्लांट एक्सट्रेक्ट से ) सौन्दर्य -प्रशाधन प्रस्तुत किये हैं .यह सौन्दर्य प्रशाधन एल्कोहल या फिर पशु -उत्पादों (एनीमल प्रोडक्ट्स )से पूरी तरह मुक्त हैं इन्हें "हलाल मेक -अप "कहा जा रहा है ।
ब्रिटेन में बेहद लोकप्रिय कई हाई -स्ट्रीट मेक -अप उत्पादों में एल्कोहल एवं शूकर से प्राप्त वसीयअम्ल तथा जिलेटिन (फेटि एसिड्सएंड्स, फैट्स, फ्रॉम पिग्स ) का परम्परा गत तौर पर स्तेमाल होता रहा है ।
इस्लाम में यह दोनों चीज़ें वर्जित हैं (माफ़ कीजिये वर्जित तो हिंसा और अतिरिक्त सेक्स भी है.इस्लामिक हिंसा हिंसा ना भवति ? ).समीना इस बात से ना वाकिफ थीं .इसी से प्रेरित हो आपने "समीना प्युओर मेक- अप "उर्फ़ हलाल मेक -अप रेंज लौंच की है ।
समीना अख्तर लिप्स्तिक्स और आई -लाइनर्स पादप सत से तैयार किये गएँ हैं .इनमे एसेंशियल ओइल्स और विटामिन्स भी भरपूर हैं .आप भी आजमायें .

कोई टिप्पणी नहीं: