गुरुवार, 22 जुलाई 2010

भाषा कौशल को भी बढाने में मददगार है वादन(वाद्य-संगीत ) सीखना

म्युज़िक कैन बूस्ट किड्स ,लैंग्युवेज़ स्किल्स (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जुलाई २२ ,२०१० )।
संगीत खासकर वाद्य -संगीत का प्रशिक्षण व्यक्ति को तहजीब ही नहीं सिखाता ,संभाषण ,भाषा ज्ञान ,याददाश्त को भी परवान चढ़ाता है .भाव अभिव्यक्ति को नए स्वर देता है ।
साइंसदानों की माने तो ,वाद्य - संगीत सीखना आपके मष्तिष्क को तब्दील करके रख सकता है .एक अमरीकी रिव्यू के अनुसार वाद्य -संगीत प्रशिक्षण भाषा ज्ञान को सुधार सकता है ,विदेशी भाषा सीखने में सहायक रहता है ।
रिसर्चर नीना क्रॉस आंकड़ों की व्याख्या प्रस्तुत करते हुए कहतीं हैं ,सांगीतिक प्रशिक्षण के दरमियान जो नए न्यूरल दिमागी कनेक्संस बनतें हैं वह मानवीय सम्प्रेसन के हर पहलू को जाकर छूतें हैं .
नोर्थ- वेस्टर्न यूनिवर्सिटीके साइंसदानों ने अबतक संपन्न रिसर्च का एक ओवर -व्यू ,एक सांझा आकलन प्रस्तुत किया है .पता चला है वाद्य संगीत ट्रेनिंग ह्यूमेन कम्युनिकेसन स्किल्स के हर पहलू को प्रभाव शाली बनाती है . बच्चों को वाद्य -संगीत सिखाइए .केच डेम यंग .

कोई टिप्पणी नहीं: