शुक्रवार, 23 जुलाई 2010

एंटी -बॉडी ओडर क्लोदिंग पैच

वर्ल्ड वार || सीक्रेट ऑफर्स क्ल्यू टू गेटिंग रिड ऑफ़ बॉडी ओडर (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,जुलाई २३ ,२०१० ,मुंबई एडिशन ,पृष्ठ २१ )
दूसरे महायुद्ध में गैस मास्क्स के अन्दर प्रयुक्त एक मुख्य घटक का स्तेमाल अब ब्रितानी अन्वेषक स्तेवे रव्लिंग्स और उनके पुत्र थोड़ा तब्दीली के साथ एंटी -बॉडी ओडर क्लोदिंग पैच के रूप में कर रहें हैं .इस विषाक्त पदार्थ का स्तेमाल केमिकल वार -फेअर सुइट्स के रूप में ,गैस मास्क्स में आदि में किया जाता रहा है .ज़ाहिर है इसमें से ज़हर बहुत कुछ निकाल दिया गया है ।
टी बेग साइज़ रखा गया है इस एंटी -बॉडी ओडर पैच का .यह ना सिर्फ छुटकारा दिलाता है बॉडी ओडर से ,इट एलिमिनेट्स ,हार्नेस (व्यवस्थित करना ),एंड स्टोर्स(भंडारित करता है ) ,दी मोलिक्युल्स रेस्पोंसिबिल फॉर दी अन्प्लेजेंट ओडर ।यानी दुर्गन्ध नाशी अणुओं को असरदार बनाए रखता है .
कपड़े की उम्र तक ही चलतें हैं ये पैच .जिन्हें कपड़े के साथ आयरन भी किया जा सकता है सिला भी जा सकता है .
इसके अन्वेषकों के दिमाग में यह विचार कौंधा ,जब यह टोक्सिक पदार्थ सरीन गैस ,मस्टर्ड गैस से छुटकारा दिलवा सकता है ,तब बॉडी ओडर तो एक मामूली चीज़ है इसके निशाने पर .और संशोधन के बाद ठीक वैसा ही हुआ जैसा सोचा गया ।
यह पदार्थ रासायनिक ,जैविक ,रेडिओ -लोजिकल (विकिरण सम्बन्धी )एवं न्यूक्लिअर सूट्स की ज़रूरीयात पर एक दम से खरा उतरा था .इसने बॉडी ओडर को भी ठिकाने लगाने का काम बाखूबी किया ।
बेशक इसके अवयवों की (रासायनिक घटकों ) की किसी को भी खबर नहीं दी गई है .अलबत्ता डेली ट्रेवलर्स तथा उन लोगों के लिए इसे बेहद उपयोगी बतलाया जा रहा है जिन्हें दुर्गन्ध नाशी डियोड्रेंट माफिक नहीं आतें हैं ,जिनकी चमड़ी जरा ज्यादा ही संवेदी होती है दुर्गन्ध नाशियों के प्रति .

कोई टिप्पणी नहीं: