गुरुवार, 22 जुलाई 2010

शश्त्रा-गार में होंगें कल स्मार्ट फोन्स ?

कल की आयुधशाला (शस्त्रागार ,आर्स्निल )में परिष्कृत मोबाइल उपयोग की सौगात के तौर पर स्मार्ट फोन्स भी होंगें ?
पेत्रिओइत मिज़ाइल डिफेन्स प्रणाली की निर्मात्री कम्पनी रायथेओं इन दिनों एक ऐसा सोफ्ट वेयर विकसित कर रही है जो युद्ध के मैदान में एक सैनिक को अपने आस पास कीपूरी खबर खबर देगी .यह करिश्मा गूगल्स एन्द्रोइद ऑपरेटिंग सिस्टम की मदद से एक मोबाइल करके दिखाएगा .आप चाहें तो इसे "स्मार्ट फोन "भी कह सकतें हैं ।
यह सोफ्ट वेयर खासा पावरफुल होगा .कितना ?
"मानव रहित विमान से ,उपग्रहों से, ली गई इमेज़िज़ को यह साफ़ पकड़ लेगा .बारीकी में जाकर कारों की लाइसेंस प्लेट्स यहाँ तक की इंसान के चेहरे के मनोभावों को बांच समझ लेगा यह स्मार्ट फोन .जी हाँ स्मार्ट फोन प्रोद्योगिकी का ही हासिल होगा यह सब ।
यू एस आर्मी इसका व्यापक पैमाने पर स्तेमाल करेगी .स्पेसल फ़ोर्स टीम के कुछ सदस्यों ने इसकी क्षमताओं की जांच परख भी की है ।
यूं रायथेओं के लिए भारतीय सेना भी एक बड़ा बाज़ार साबित हो सकती है ।
फिलवक्त हरेक हैण्ड सैट के साथ एक कलर टच स्क्रीन होगा ,कीमत होगी ५०० डॉलर .अन्लोक्द कंस्यूमर स्मार्ट फोन्स की भी यही कीमत है ।
बहर -सूरत एनक्रिप्शन सोफ्ट वेयर (सूचना कूटांकन सोफ्ट वेयर )रायथेओं ही मुहैया करवाएगी .संचार तंत्र आपूर्ति भी यही शस्त्र-निर्माता कम्पनी मुहैया करवाएगी ,जो कारगर तरीके से दूरदराज़ के क्षेत्रों में काम कर सकेगी .उन क्षेत्रों तक इस तंत्र की पहुँच होगी जहां तक कोई सिग्नल ,सूचना का टुकडा भी नहीं पहुँच पाता है फिलवक्त .इसकी मदद से सैनिक आपस में भी एक दूसरे की खबर रख सकेंगें ,जान सकेंगें ,कौन कहाँ है ?शत्रु पक्ष की पहचान में भी सहायक होगा यह सोफ्ट वेयर .इस एवज एक" आइडेंन -टीटी रिकग्निशन सोफ्ट वेयर" से फोन्स को लैस किया जाएगा .केवल चुनिन्दा प्रयोक्ता ही इसे अन -लोक्क कर पायेंगें .ग्लोबल सेटेलाईट पोजिशनिंग सिस्टम भी प्रति -रक्षा सेवाओं को फोन का पता लगाने में कारगर रहेगा ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-अप्लायेंसिज़ दी आर्सनल इन फ्यूचर वार्स ?स्मार्ट फोन्स विल हेल्प सोल्ज़र्स लोकेट एनिमीज़ इन देयर वीसी -निटी(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जुलाई २२ ,२०१० ,पृष्ठ १७ )

कोई टिप्पणी नहीं: