रविवार, 18 जुलाई 2010

२५,००० ,नए लघु -ग्रह तथा १५ नए धूमकेतुओं का अन्वेषण

नासा के एक अभिनव टेलिस्कोप ने गत छमाही में २५,००० नए एस्तिरोइद्स का पता लगाया है .इनमे से तकरीबन ९५ फीसद पृथ्वी के नज़दीक ही मंडरा ज़रूर रहें हैं लेकिन इसमें चिंता की कोई बात इसलिए नहीं है ,खगोल विज्ञान की भाषा में नियर अर्थ भी एक खगोलीय दूरी तकरीबन ३ करोड़ मील या फिर ४ करोड़ अस्सी लाख किलोमीटर के बराबर है .इसलिए भी निकट भविष्य में इनमे से किसी भी लघु ग्रहकी पृथ्वी से सीधे सीधे टक्कर की कोई संभावना दूर दूर तक भी नहीं है ।
वाइल्ड फील्ड इन्फ्रा रेड सर्वे एक्स्प्लोरर नामक इस अन्वेषी दूरबीन (टेलिस्कोप )ने १५ नए धूमकेतुओं (कोमेट्स )का भी पता लगाया है .१७ जुलाई २०१० को ही इसने अपनी एक परिक्रमा संपन्न की है ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-नासा टेलिस्कोप स्पोट्स २५ न्यू -एस्तिरोइद्स :(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जुलाई १७ ,२०१० )

कोई टिप्पणी नहीं: