सोमवार, 26 जुलाई 2010

जीवाणु से बहु- विध बचाएगा ग्रेफीन (कार्बन के पन्ने ).

ब्रितानी साइंसदानों ने २००४ में कार्बन की अति महीन शीट्स (पन्ने ,चादरें )तैयार की थीं .इन्हें ग्रेफीन कहा गया था .अमरीकी केमिकल सोसायटी के विज्ञान प्रपत्र "जर्नल नानो "के अनुसार इसका स्तेमाल करने की कोशिशें सौर सेल्स ,कंप्यूटर चिप्स ,सेन्सर्स आदि में की गईं थीं ।
अब इसे अब तक की महीनतम शीट्स में ढाल कर एक बहु विध उपयोगी कागज़ तैयार किया गया है जिसका स्तेमाल फ़ूड पैकेजिंग में खाने को देर तक जीवाणु रहित और तरो -ताज़ा बनाए रखने ,फुट ओडर से बचे रहने ,एंटी -बेक्तीरीअल बेंदेजिज़आदि में किया जा सकेगा .
सन्दर्भ -सामिग्री :-ए पेपर देट वार्ड्स ऑफ़ हार्मफुल बेक -टीरिया:(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जुलाई २६ ,२०१० ,पृष्ठ १७ ).

कोई टिप्पणी नहीं: