शुक्रवार, 17 सितंबर 2010

भौतिक स्वास्थ्य से जुडी है बच्चों के दिमागी विकास की नव्ज़

चिल्ड्रन्स ब्रेन डिव -लप -मेंट लिंक्ड टू फिजिकल फिटनेस (दी टाइम्स ऑफ़ इंडियापब्लिकेशन मुंबई मिरर ,मुंबई,साइंस -टेक , सितम्बर १७ ,२०१० ,पृष्ठ २८ )।
रिसर्चरों ने बच्चों के दिमागी विकास और उनकी तंदरुस्ती (फिजिकल फिटनेस )में परस्पर एक अंतर -सम्बन्ध की पुष्टि की है .इल्लिनोइस विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर आर्ट क्रामेर और उनके साथियों ने तंदरुस्त और उनसेअपेक्षाकृत कम तंदरुस्त बच्चों के दिमागी विकास में फर्क का पता लगाया है .
जर्नल ब्रेन रिसर्च में यह अध्ययन प्रकाशित हुआ है ।
पता चला है जो बच्चे अपेक्षाकृत तंदरुस्त (फिजिकली फिट )होतें हैं उनके दिमाग का एक हिसा हिप्पोकाम्पुस ना सिर्फ आकार में तुलनात्मक रूप में बड़ा रहता है ऐसे बच्चे याददास्त परीक्षण में भी अपने से कम फिटनेस वाले बच्चों के बरक्स अच्छा परफोर्म करतें हैं ।
९-१० साला बच्चों में एक अपेक्षाकृत आकार में बड़ा हिप्पोकाम्पुस उनकी बेहतर रहने की वजह बनता है .रिलेशनल मेमोरी टास्क में ये बच्चे अच्छा कर दिख्लातें हैं .इल्लिनोइस विश्विद्यालय की लौरा का भी यही अभिमत है ।
नवीन संदर्भित अध्ययन में ४९ बच्चों के दिमाग की मेग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग की गई .ताकिदिमाग की विशिष्ठ संरचनाओं का सापेक्षिक आकार पता चल सके .विशेष अध्ययन हिप्पोकैम्पसके आकार का ही किया गया जिसका सम्बन्ध सीखने याद रखने में,याददाश्त बनाए रखने में एहम समझा जाता है ।
पूर्व में संपन्न बालिगों और एनीमल स्टडीज़ में भी यह भी पता चला था ,कसरत या व्यायाम हिप्पोकैम्पस के आकार को बढाने में सहायक सिद्ध हो सकतें हैं .बड़ा हिप्पोकैम्पस संज्ञानात्मक ,बोध सम्बन्धी ,किसी वस्तुके आकार स्थिति और क्षेत्र से सम्बंधित ,स्थानिक तर्कों को धार देने में सहायक समझा गया है .
हिप्पोकैम्पस :इट इज ए कर्व्द रिज़ ऑफ़ टिश्यु इन ईच सेरिब्रल हेमी -स्फीयर ऑफ़ दी ब्रेन ,कंसर्न्ड विद बेसिक ड्राइव्स ,इमोशंस एंड शोर्ट टर्म मेमोरी एंड फोर्मिंग पार्ट ऑफ़ दी लिम्बिक सिस्टम .थोट टू बी दी सेंटर ऑफ़ इमोशन एंड मेमोरी ।
मस्तिष्क के दोनों अर्द्ध गोलों में ऊतकों की बनी यह एक ऐसी रिज्नुमा संरचना है जिसका सम्बन्ध हमारे ज़ज्बातों और याददाश्त से है .

कोई टिप्पणी नहीं: