गुरुवार, 30 सितंबर 2010

दफ्तरी कामकाज का एक साल जाया कारदेतें हैं धूम्र पान अंतराल में (ब्रेक में ) धूम्रपानी

स्मोकर्स वेस्ट ए ईयर ऑफ़ दे -यर लाइव्ज़ ऑन "फैग -ब्रेक्स ".(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,सितम्बर ,३० ,२०१० ,पृष्ठ २१ )।
झूठ कहाँ बोलतें हैं हमारे "बोस "?एक अध्ययन के मुताबिक़ स्मोकर्स अपने नॉन -स्मोकर्स सह -कर्मियों के बरक्स एक सालकी कार्य अवधि अपने पूरे दफ्तरी-जीवन काल में सिर्फ स्मोकिंग ब्रेक्स में ही गवां देतें हैं ।
यु के आधारित एक मार्किट रिसर्च कम्पनी " वन पोल .कोम " ने अपने एक अध्ययन में बतलाया है एक धूम्र -पानी दफ्तर के काम के दौरान दिन भर में औसतन १५ -१५ मिनिट के चार ब्रेक लेता है .आकलन से पता चलता है पूरे जीवन काल में यह अवधि ४४५ दिन की हो जाती है .(मैं ज़िन्दगी का साथ निभाता चला गया ,दफ्तर के घंटे धुयें में उडाता चला गया .......).

कोई टिप्पणी नहीं: