रविवार, 31 अक्तूबर 2010

भारत में वित्तीय वर्ष एक अप्रेल से क्यों आरम्भ होता है ?

दरअसल आज ही के दिन यानी एक अप्रेल १९६२ को भारत में इनकम -टेक्स -एक्ट लागू हुआ था .हालाकि भारत सरकार ने बारहा कोशिश की है ,वित्तीय वर्ष एक जनवरी से आरम्भ हो लेकिन यह कोशिश कभी सिरे नहीं चढ़ सकी है ।
कारण दिसंबर का महीना उत्सवी माहौल लिए रहता है .एक तरफ बड़े दिन का जश्न दूसरी तरफ नया -साल .दिसंबर मॉस का अंत आते -आते इन्वेंतरीज़ भी बे -शुमार हो जातीं हैं .असेट्स का हिसाब किताब रखना मुश्किल हो जाता है ऐसे में बही -खातों को पूरा करने का वक्त ही नहीं निकल पाताहै .।अप्रेल एक तक यह संपन्न कर लिया जाता है .

कोई टिप्पणी नहीं: