शनिवार, 23 अक्तूबर 2010

जंक फ़ूड भकोसने वाले पिताओं से मिलती है बेटे -बेटियों को डाय -बिटीज़ -बितीज़

डाय -बिटीज़ लिंक्ड टू डेड्स बींजिंग ऑन जंक फ़ूड (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,अक्टूबर २२ ,२०१० )।
चिकनाई से लदी -फदी- सनी खुराक लेने वाले मर्दों की संतानों को आगे चलकर डाय -बिटीज़ की सौगात मिलने का ख़तरा बढ़ जाता है .यह नतीजा है इस दिशा में हुए आब तक के पहले अध्ययन काहै जिसके तहत चूहों के एक असमूह को तब तक हाई -फैट-फ़ूड दिया गया जब तक वह मोटापा रोग की गिरिफ्त में न आ गए .ज़ाहिर है इन पर रोज़ -बा -रोज़ निगाह रखी गई .इसके बाद सामान्यवजन की मादा चुहियों के साथ संतान प्राप्ति के लिए इन्हें रखा गया ।
इनके नन्नों को एक दम से स्वस्थ खुराक दी गई .बावजूद इसके आगे चलकर इनमे "इम्पैयार्ड ग्लूकोज़ टोलरेंस एंड इंसुलिन प्रोडक्सन "पाया गया .डाय -बिटीज़ पूर्व के लक्षण फादर से संतानों में सहज़ ही चले आये .फैसला आप पर है आप अपनी होने वाली संतानों को नी -रोगी काया देखना चाहते हैं या जीवन शैली रोगों के साथ ज़िंदा .

कोई टिप्पणी नहीं: