मंगलवार, 16 नवंबर 2010

रोबोट्स नर्स देंगी स्पोंज बाथ्स मरीजों को .

रोबोट्स नर्स कैन नाव गिव स्पोंज बाथ्स टू पेशेंट्स ( मुंबई मिरर ,नवम्बर १६ ,२०१० ,पृष्ठ २२ )।
साइंसदानों ने किसीभी तरह से अशक्त हो चुके मरीजों के लिए एक ऐसा रोबोट तैयार कर लिया है जो एक प्रशिक्षित नर्स की तरह मरीज़ को बेड पर ही स्पोंज बाथ करा सकता है .इसकी भुजाओं को मुलामियत दी गई है ताकि स्पोंज करते वक्त रोबोट की भुजाओं से डाला गया दवाब आसानी से सहन किया जा सके .मरीज़ की आखिर अपनी अस्मिता और प्राईवेसी भी होती है ,कई मर्तबा नर्स के लिए भी बेड बाथ देना असहज जान पड़ता है ।मरीज़ इस रोबोट नर्स के साथ ज्यादा सहज महसूस करेगा .
कोडी नाम की यह रोबोट नर्स जोर्जिया टेक्स हेल्थ के-यर रोबोटिक्स लेब की एक टीम ने तैयार की है .इस टीम की अगुवाई चार्ल्स केम्प ने की है .आप हेल्थ के-यर लेब के लिए प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर हैं ।
कोडी ने मरीज़ के लिम्ब्स की साफ़ -सफाई ,प्रोपर हाइजीन मेंटेन करने का करिश्मा कर दिखाया है .कोडी के खुद के लिम्ब्स को कम स्टिफ(कठोर,दृढ ) रखा गया है .ताकि स्पोंज़िंग मरीज़ को तकलीफ देह न लगे क्योंकि कोडी अपने लिम्ब्स से काम लेते वक्त थोड़ा दवाब तो डालेगी ही .इसे एक स्टॉप बटन से लैस किया गया है ताकि दवाब बर्दाश्त के बाहर होने पर इसे रोक दिया जाए ।हाड -मांस की नर्सों ने कोडी का स्वागत किया है .

कोई टिप्पणी नहीं: