सोमवार, 15 नवंबर 2010

एजुकेशनल टूल के रूप में ट्वीटर का स्तेमाल अच्छा है ग्रेड्स के लिए ...

ट्वीटर बूस्ट्स स्ट्यु -देंट्स ग्रेड्स ,सेज स्टडी (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,नवम्बर १५ ,२०१० ,पृष्ठ १७ )।
एक अध्ययन के मुताबिक़ जो छात्र एज्युकेस्नल टूल के तौर पर ट्वीटर का नियमित स्तेमाल करते हैं वह फेकल्टी के निरंतर संपर्क में रहतें हैं .परस्पर शोर्ट एक्स्चेंज़िज़ बेहद सहायक सिद्ध हो रहें हैं .विश्व -विद्यालय छात्रों के लिए ट्वीटर जैसी सोसल नेट्वर्किंग साइट्स ग्रेड्स में गुणात्मक वृद्धि ,ग्रेड्स को बढाने का बेहतरीन ज़रिया बन रहीं हैं ।
यह शोध नतीजे लोक हेविन यूनिवर्सिटी ,साउथ डाकोटा यूनिवर्सिटी ,पेंसिलवानिया स्टेट यूनिवर्सिटी के साइंसदानों ने निकाले हैं .ग्रेग हेइबेर्गेर` (आप साउथ डकोटा स्टेट यूनिवर्सिटी में प्री -हेल्थ प्रो -फेस्नल प्रोग्रेम्स के समन्वयक हैं .आप जीवएवं सूक्ष्म जीव -विज्ञान विभाग से सम्बद्ध हैं .)ट्वीटर का तहे दिल से शुक्रिया करते हैं जिसकी बदौलत छात्र लगातार फेकल्टी के संपर्क में है .यह अकादमिक संपर्क अच्छे नतीजे दे रहा है .

कोई टिप्पणी नहीं: