सोमवार, 27 दिसंबर 2010

जानिये ,पहचानिए 'ए डी एच डी 'के लक्षणों को ..(गत पोस्ट से आगे ...)

दो प्रकार का है अटेन्सन डेफि -सिट डिस -ऑर्डर.एक वह जिसमे हाई -पर -एक -टीवीटी का प्राबल्य होता है दूसरी किस्म में इन -अटेंतिव -नेस का प्रभुत्व रहता है ।
ए डी एच डी की दूसरी किस्म में (जिसे ज्यादा मान्यता प्राप्त है ) बालक एब्सेंट -माइंड -ईद दिखेगा .दिवास्वप्न देखता हुआ लगेगा .कक्षा या किसी और सभा से उत्सव से इसका ध्यान हठते देर नहीं लगती .परिवेश से इसका संपर्क टूटता सा लगता है ।ये लक्षण इतने शटल (सूक्षम)
रहतें हैं ,आसानी से पकड में नहीं आते ।
ग्रुप में जब वह है तब उसकी हरकतों पर ध्यान दीजिये .ओब्ज़र्व कीजिये उसे .क्या वह स्कूल में ,खेल के मैदान में औरों के काम में बाधा डाल रहा है ?औरों का खेल बिगाड़ रहा है ? kyaa uske vyvhaar ko durust karne ke liye doosron ko dakhal denaa pd jaataa hai ?
oopar batlaai harkaton ke alaavaa dekhiye usme nimn lakshan to mauzood nahin hai .
(1)Fails to pay close attention to details .
(2)Has difficulty sustaining attentin at work and play .
(3)Flits from one thing to another .
(4)Changes TV channels constantly .
(5)Does not seem to listen while spoken to .
(6)Forgets instructions .
(7)Presents messy school work ,with careless mistakes .Is easily distracted .
(8) Fails to finish tasks ,specially those which require mental effort.

(9)Often looses things .(continued .....)
Sorry the translitteration has failed .
क्या उसका मन विचार के संग विचार की तेज़ी से ही डोल रहा है ?अभी यह अभी वह .बैठा बैठा हाथ पैर चलाता रहता है या फिर इधर उधर हरकतें करता रहता है .क्लास में अपनी सीट से उठके चल देता है .टिक के बैठना उसके स्वभाव में है ही नहीं .इधर उधर दौड़ना ,चढ़ना उसकी आदत में शुमार हो रहा है .क्या ऐसा लगता है निरंतर उसे कोई मोटर चला रही है ?बेहद बात करता है वह ?क्या वह नाराजगी के लहजे में जोर जोर से किसी की देर तक आलोचना करता रहता है .अपना पक्ष अपनी बात मनवाने सही सिद्ध करने बतलाने की जिद पे अड़ा रहता है .कभी संतुष्ट नहीं होता ?बेढंगी और बेहूदा हरकतें करता रहता है बिना रुके .आस पास अव्यवस्था और गंदगी के प्रति लापरवाह बना रहता है .अव्यवस्था फैलाए रहता है .असमन्वित रहता है हर काम में ?एक जगह टिकना उसके बूते की बात नहीं .ही हेट्स टू बी कन -फाइंड.हर चीज़ को हाथ लगाता है .इज सोसली आउट ऑफ़ ट्यून ,एक्ट्स एंड बिहेव्ज़ इन -अप्रो -प्रियेतली .खाने और सोने का वक्त उसे ध्यान नहीं रहता है .आपको थका कर चूर कर देता है .निवृत होने का कोई समय नहीं है उसका .हेज़ इर्रातिक टॉयलेट हेबिट्स .वेक्स अप एत नाईट.खतरे का उसे बोध ही नहीं होता . सवाल करने पर बिना सोचे समझे सवाल खत्म होने से पहले ही ज़वाब दे देता है .बोल पड़ता है ?अपनी पारी का इंतज़ार नहीं कर सकता .लाइन में नहीं खड़ा हो सकता .आगे पीछे वालों को धक्का देगा .किसी काम में कोई संकोच नहीं करता .कोई संयम या रोक नहीं लगाता खुद पे ।
संशय आने पर बाल रोग विशेषज्ञ से मिलने में आप संकोच न करें .क्लिनिकल है ए डी एच डी का निदान .कोई ब्लड टेस्ट नहीं .कोई ब्रेन स्केन नहीं .'लो आई क्यू ' भी इसकी वजह हो सकता है .एपिलेप्सी ,पूअर विज़न ,लर्निंग डिस -एबिलितीज़ भी इन -अतेंतिव्नेस और हाई -पर -एक -टीवीटी की वजह हो सकतें हैं .संकोच कैसा ?ज़रूरी नहीं है 'ए डी एह डी 'हो ही .

कोई टिप्पणी नहीं: