सोमवार, 27 दिसंबर 2010

क्या है 'अटेंशन डेफिसिट हाई -पर -एक -टीवीटी डिस -ऑर्डर ?

व्हाट इज 'ए डी एच डी 'यानी अटेन्सन डेफि -सिट हाई -पर -एक -टीवीटी डिस -ऑर्डर ?
कुछ बच्चों (३-७ साला ) का ध्यान कहीं भी देर तक नहीं टिक पाता,पूअर या फिर शोर्ट अटेन्सन स्पेन के अलावा हाई -पर -एक्टिविटी (ज़रुरत से ज्यादा उछल कूद अतिरिक्त हलचल ,कूदा फांदी ,बे -खौफ ),उम्र के प्रति कूल अतिरिक्त आवेग -पूर्ण व्यवहार देखने को मिलता है इन बच्चों में .बेशक इस उम्र (३-७ साला )बच्चे बेहद नोइज़ी ,उत्साही तथा अतिरिक्त ऊर्जा से भरे रहतें हैं जो आगे चलकर इस स्थिति से बाहर आजातें हैं .लेकिन हर किसी के साथ ऐसा नहीं भी होता है । इसलिए इस डिस -ऑर्डर की रेट ऑफ़ अक्रेंस को लेकर एक राय नहीं है ,माहिरों में .
भारतीय मनोचिकित्सक सोसायटी के मुताबिक़ १०-१५ % स्कूल जाने वाले बच्चे ए डी एच डी से ग्रस्त रहतें हैं .लडकों में यह डिस -ऑर्डर ३-४ गुना ज्यादा दिखलाई देता है .शायद लडकियाँ बिना शिनाख्त के रह जातीं हैं उन्हें अन -अटेंतिव मान समझ लिया जाता है .(थेंक्स टू मेल चाइल्ड ओरियेंतिद सोसायटी )।
इस विकार के ज्यादातर लक्षण हालाकि चार साल से पहले पहले ,अकसर सात साल तक प्रकट हो जातें हैं लेकिन मिडिल स्कूल तक आते आते ही यह मुखरित हो पातें हैं तब जब अकादमिक उपलब्धियां तथा सामाजिक उठ बैठ में ये बाधा प्रस्तुत करने लगते हैं .इससे पहले सब कुछ को बाल सुलभ मानचेष्टाएँ लिया जाता है ।
अलावा इसके अकेले नहीं आते ये लक्षण ,सीखने -समझने (लर्निंग डिस -एबिलितीज़ ),अकादमिक समस्याएँ ,व्यवहार सम्बन्धी विकार इसके संग दिखलाई देने लगतें हैं .मंद बुद्धिता (सोसल रिटार्डेशन) भी इसका एक आयाम होता है ।
कुछ बच्चों में यह टेम्पर टेंत्रम्स ,
अवसाद ,आत्मसम्मान की कमी तो कुछ में अतिरिक्त आक्रामकता के रूप में सामने आता है .परिवारों से यह विरासत में भी मिलता है .परिवारों में पीढ़ी दर पीढ़ी चलता दिखलाई दे सकता है ।
एस्मा ,ब्रेन डेमेज ,स्पाइनल कोर्ड या फिर हेड इंजरी इसकी वजह बन सकतें हैं .गर्भस्थ के लिए उसकी माँ भी इसका सबब बन सकती है यदि वह गर्भ काल में सिगरेट -शराब या फिर नशीली दवाओं का सेवन करती है .०-२ साला शिशुओं की माँ को भी ऐसी हरकतों से बाज़ आना चाहिए .खामियाज़ा बे -कसूर नौनिहाल को उठाना पड़ सकता है ।
पूर्व में इस विकार को ए डी डी (अटेन्सन डेफि -सिट डिस -ऑर्डर ) कहा जाता था .जबकि ऐसे सभी बच्चों का आम लक्षण हाई -पर -एक -टीवीटी रहा आया है .इसीलिए इसे संशोधित करके नया नामकरण किया गया 'ए डी एच डी '।
सन्दर्भ -सामिग्री :-दी यंग एंड दी रेस्ट -लेस /पेरेंटिंग /हेल्थ एंड न्यूट्रीशन /अगस्त २०१० पृष्ठ ९२ -९५ ).

कोई टिप्पणी नहीं: