रविवार, 26 दिसंबर 2010

व्हाट इज ब्लेक एनर्जी (डार्क एनर्जी )?

रेडिओ -खगोल विज्ञान में ब्लेक एनर्जी एक अवधारणा है .समझा जाता है यह सारी कायनात ,पूरे अन्तरिक्ष में व्याप्त है .यही ब्लेक एनर्जी सृष्टि के तेज़ से तेजतर विस्तार -फैलाव (एवर इनक्रीजिंग एक्सपेंशन रेट्स )के लिए जिम्मेवार बतलाई जाती है .एक तरह का एंटी -गुरुत्व समझा गया है ब्लेक एनर्जी को ।ए सोर्ट ऑफ़ एंटी ग्रेविटी व्हिच इज पूशिंग दी एक्सपेंशन ऑफ़ दी यूनिवर्स टू एवर इनक्रीजिंग स्पीड सिंस दी बिग बैंग .
कुल मॉस -एनर्जी का ७३ फीसद अंश यही ब्लेक एनर्जी है .सृष्टि के चक्रीय (पुनरावृत्त होने वाला मोडिल )मोडिल को समझने के लिए ब्लेक एनर्जी की अवधारणा ज़रूरी है ।
अपनी प्रकृति में ब्लेक एनर्जी समांगी है ,होमो -जीनियस है ,बेहद डेंस नहीं है ।
डार्क मैटर :इट इज आल्सो मैटर पोस्च्युलेतिद टू एग्जिस्ट इन दीयूनिवर्स बिकोज़ ऑफ़ ओब्ज़र्व्द ग्रेविटेशनल इफेक्ट्स .

कोई टिप्पणी नहीं: