रविवार, 19 दिसंबर 2010

हेल्थ टिप्स .

(१)शहद और बादाम का तेल :एक चम्मच शहद में आधा चम्मच बादाम का तेल मिला लें .चेहरे पर आहिस्ता आहिस्ता मलें .१५ -२० मिनिट बाद चेहरा ताज़ा पानी से धौ डालें .चमड़ी की दमकबनी रहेगी .त्वचा ज़वान दिखेगी ।दैनिकी का हिस्सा बनाएं इसे .

(२) ड्राई -नेस से बचे रहने के लिए नीम्बू का रस ,ग्लीसरीन और गुलाब जल मिलाकर रख लें .इसे हाथ पैरों और चेहरे पर लगाएं ।कुछ समय बाद चेहरा धौ डालें .
(३)ताकी चेहरा साफ़ सुथरा दिखे ?
कच्चा दूध और नीम्बू का रस मिलाकर चेहरे पर मले.५-१० मिनिट बाद ठन्डे /गुनगुने पानी से चेहरा धौ डालें ,सुथरा दिखेगा .रोजाना यही क्रम दोहरायें .

कोई टिप्पणी नहीं: