सोमवार, 20 दिसंबर 2010

क्या मायने हैं 'ड़ोक्युसोप' के ?

डॉक्युमेंट्री और सोप -ओपेरा का मिश्र रूप है 'ड़ोक्युसोप '.डॉक्युमेंट्री जैसा आप जानतें हैं किसी विषय विशेष का परिचय देने वाला फिल्म ,टेलीविज़न या रेडिओ -प्रोग्रेम होता है जिसे वृत्त -चित्र कह दिया जाता है ।
सोप -ओपेरा टीवी या रेडिओ पर धारावाहिक रूप में प्रसारित कहानी (किसी सामाजिक वर्ग के जीवन और समश्याओं पर आधारित ) होती है ।
जबकि ड़ोक्युसोप दोनों के ही तत्वों का समावेश करता है .लोगों कीअसली ज़िन्दगी का खुलासा उनके कामकाजी माहौल में घुसकर प्रस्तुत करता है .मनोरंजन प्रधान होता है ड़ोक्युसोप ।
सोप ओपेरा में अति -नाटकीयता के साथ ,संवेदनाओं को अति -घनीभूत करके दिखाया जाता है .इसमें तरह तरह के पात्रों का चरित्र चित्रण होता है .इसमें भावुकता पूर्ण उत्तेजना प्रधान कथा ,अति -नाटक और अति -कथा होती है .अवास्तविक तौर पर उत्तेजक और सनसनीखेज होता है सोप -ओपेरा .ऐसे में चैनलियों की पौ -बारह है .सास बहु के अजीबोगरीब किस्से ,विवाहेतर संबंधों की भरमार लिए हैं ये सोप -ओपेरा .सजी धजी औरतें मूसल लेकर लड़तीं हैं इनमे .

कोई टिप्पणी नहीं: