शनिवार, 1 जनवरी 2011

अब सस्ते में हो सकेगी आपके जीनोम की सीक्वेंसिंग चंद मिनिटों में ...

गेट योर जीनोम सीक्वेंस्द इन मिनिट्स (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जनवरी १ ,२०११ ,पृष्ठ १९ )।
ब्रितानी साइंसदान एक ऐसी प्राविधि विकसित कर लेने का दावा कर रहें हैं जो चंद मिनिटों में हमारे जीनोम का पूरा क्रम प्रस्तुत कर देगी वह भी काफी किफायती दामों पर .आज की तरह महंगा सौदा नहीं होगा जीनोम सीक्वेंसिंग ।
इसके लिये इम्पीरियल कोलिज लन्दन इस प्रोटो -टाइप टेक्नोलोजी के लिए पहले ही पेटेंट प्राप्त कर चुका है ।
समझा जाता है ,इसके साथ ही एक अल्ट्रा -फास्ट -कोमर्शियल डी एन ए सीक्वेंसिंग टूल साइंसदानों के हाथ आगया है .'नानो लेटर्स जर्नल ने इसकी रिपोर्ट प्रकाशित की है ।
मजेदार बात यह है यह सारा काम (जीनोम का पूरा खाका ,जीवन इकाइयों का क्रमनिर्धारण )एक ही लेब में हो सकेगा .फिलवक्त एक बहुत पेचीला समय साध्य प्रक्रिया अपनाई जाती है जिसमे जीनोम को खंडों में पहले तोड़ा जाता है फिर इसका क्रम तय किया जाता है जो श्रम साध्य भी है .धन -साध्य भी .

कोई टिप्पणी नहीं: