सोमवार, 3 जनवरी 2011

स्नाईपर्स की दूरसे ही टोह लेकर पलटवार करने में सहायक गैजेट ...

ब्रितानी -प्रति -रक्षा विज्ञान के माहिरों ने एक ऐसा गैजेट तैयार कर लिया है जो शत्रु पक्ष के छिपकर वार करने वाले गोली चलाने वाले सैनिक का १००० गज दूर से ही पता लगाकर सही दिशा में गोली दागने का निर्देशन भी करेगा ।
इसे' स्नाइपर -स्पोटर 'कहा जा रहा है जिसका विकाश डिफेन्स साइंस एंड टेक्नोलोजी लेब ,विल्त्शिरे के माहिरों ने किया है .इस माह इसकी आज़माइश के लिए यह अफगानिस्तान में तैनात पैरा- शूट रेजिमेंट को सौंप दिया जाएगा .इसे सैनिक अपनी बाजू पर पहन सकेगा इसका वजन केवल ३०० ग्रेम होगा .इसमें एक सेंसर फिट किया गया है जो एकौस्तिक्स पर आधारित है .इसमें 'एकौस्तिक्स प्रोसेसिंग टेक्नोलोजी 'ध्वनी की टोह लेकर उसे ज़ज्ब कर मोनिटर पर निर्देश देने का प्रावधान रखा गया है .मोनिटर पर उभरे तीर की दिशा में पलट कर फ़ौरन शत्रु पक्ष के सैनिक पर अचूक निशाना साधा जा सकेगा .

कोई टिप्पणी नहीं: