रविवार, 9 जनवरी 2011

हाफ लाइफ क्या है ?

हाफ लाइफ या अर्द्ध जीवन अवधि क्या है ?
हाफ लाइफ वह कालावधि है जिसमे किसी रेडियो -धर्मी तत्व की रेडियो -धर्मिता घटकर किसी दिए हुए क्षण पर मौजूद रेडियो -एक्टिविटी की आधी रह जाती है .वजह बनती है एक सुनिश्चित दर पर इसके परमाणुओं का आपसे आप टूटते चले जाना .परमाणुओं के टूटने की दर को डिके या डिस - इंटीग्रेशन पर सेकिंड कहा जाता है ।
जीव विज्ञान के सन्दर्भ में जैविक अर्द्ध जीवन काल की चर्चा की जाती है जिसे बायोलोजिकल हाफ लाफ कहा जाता है .इसे एलिमिनेशन हाफ लाइफ भी कह देतें हैं ।
यह वह कालावधि है जिसमे किसी जीवित ऊतक (लिविंग टिश्यु )से किसी औषधीय पदार्थ या रेडियो -न्युक्लीओइद की मात्रा कुदरती जैविक प्रक्रियाओं के तहत क्षय होकर आधी रह जाती है .

कोई टिप्पणी नहीं: