रविवार, 9 जनवरी 2011

व्हाट इज कोड ब्ल्यू ,कोड रेड एंड कोड ब्लेक ?

यह बहुत औपचारिक शब्द ,अपभाषा ,स्लेंग के बतौर अस्पतालों में स्तेमाल होने वाला मुहावरा /भाषा है .इसका अकसर मतलब 'कार्डियो -पल्मोनरी अरेस्ट 'है यह एक मरीज़ के लिए आपातकाल है .इसे हेन्दिल करने के लिए भी कोड टीम चाहिए माहिरों की .ताकि मरीज़ को पुनर्जीवन मुहैया करवाने की जी तोड़ कोशिश की जा सके .री -ससिटैत किया जा सके मरीज़ को ।
आजकल कई किस्म की आपत्तियां समाज को घेरे रह सकतीं हैं .कहीं आतंकी ख़तरा कहीं किसी बच्ची का अपहरण और कहीं जन संहार इस सबके लिए भी कोड का स्तेमाल होने लगा है .

कोई टिप्पणी नहीं: