बुधवार, 12 जनवरी 2011

टीन्स का हाई -सुगर दैट्स से हूक्द रहना आगे के लिए खतरे कि घंटी ...

'टीन्स हेविंग हाई -सुगर डा -इट्स प्रोन टू हार्ट डी -जीज़िज़ एज एडल्ट्स (टाइम्स ट्रेंड्स /दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जनवरी १२ ,२०११ ,पृष्ठ २५ )।
जो किशोर और किशोरियां मीठी चीज़ों के बेहद शौक़ीन होतें हैं रोजमर्रा की खुराक में जिनके हाई -सुगर डाइट शुमार रहती है उनके लिए जीवन में आगे चलकर हृद रोगों के खतरे खासे बढ़ जातें हैं .बेहद मीठे पेय और शक्कर से लदे खाने के शौक़ीन टीन्स में पूअर कोलेस्ट्रोल और ट्राई -ग्लीस्रैड्स प्रोफाइल्स भावी जीवन में दर्ज़ होतें हैं .यही हृद रोगों की बुनियाद रखतें हैं .अपने किस्म का पहला और विशिष्ठ यह अध्ययन एमोरी विश्व -विद्यालय एटलांटा के माहिरों की एक टीम ने संपन्न किया है .यह अध्ययन विज्ञान पत्रिका 'सर्क्युलेशन' में प्रकाशित हुआ है ।
अध्ययन से यह भी पुष्ट हुआ है ,ओवरवेट या फिर ओबेसी किशोर -किशोरियों में जिनका सुगर इंटेक सर्वाधिक रहा है उनमे इन्क्रीज्द इंसुलिन रेजिस्टेंस के लक्षण भी सामने साफ़ साफ़ आये हैं .यही इंसुलिन आगे चलकर डायबिटीज़ की वजह बन जाता है .डायबिटीज़ का आदिम रूप है .

कोई टिप्पणी नहीं: