रविवार, 2 जनवरी 2011

व्हाट इज 'चीन -डो -नेशिया'?

क्या है संक्षिप्त रूप 'चीन -डो -नेशिया 'का विस्तार ?/चिन्दोनेशिया ?
चीन ,इंडिया और इंडोनेशिया का संयुक्त रूप है 'चीन -डो -नेशिया '.एशिया -प्रशांत -बाज़ारों 'एशिया -पेसिफिक मार्किट्स 'के जकार्ता वासी माहिर नामचीन अर्थ -शाश्त्री निकोलस काश्मोरे ने इस वाक्यांश का स्तेमाल किया है .समझा जाता है यह तीनो देश एशिया कीआर्थिक धुरी बन सकतें हैं .सतत ज़ारी सुधारों का सिलसिला इसमें कोई संदेह की गुंजाइश नहीं छोड़ता है ।
ब्रिक (बी आर आई सी /ब्राज़ील ,रशिया ,इंडिया ,चाइना )के बाद इसे दुनिया का दूसरा पावर हाउस बतलातें हैं ये एशिया -पेसिफिक मार्किट्स इकोनोमिस्ट ।
यह दूसरा पावर हाउस 'चीन -डो -नेशिया 'अमरीकी अर्थ व्यवस्था के ४४%के बराबर आर्थिक क्षेत्र की गति -विधियों पर छाया हुआ है ।
आइन्दा आने वाले पांच बरसों में ही इस क्षेत्र (चीन -डो -नेशिया )का सकल घरेलू उत्पाद एक अनुमान के अनुसार १० ट्रिलियन डॉलर के पार जाएगा .(वन ट्रिलियन इज ए थाउजेंड बिलियन ).

कोई टिप्पणी नहीं: