शुक्रवार, 7 जनवरी 2011

महा विस्फोट (बिग बैंग )और पहली पीढ़ी के सितारों के जन्म के बीच में क्या हुआ था ?

मिसिंग लिंक बिटवीन बिग बैंग एंड स्टार किर्येशन फ़ाउंड(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जनवरी ७ ,२०११ ,पृष्ठ ,१९ )।
महाविस्फोट और सृष्टि में सबसे पहले पैदा हुए ओल्ड टाइमर स्टार्स के बीच की अवधि को डार्क एज या मिसिंग लिंक कहा जाता है .क्या हुआ था इस अवधि में यह अभी तक अनुमेय ही बना रहा है ।
अब केम्ब्रिज विश्व -विद्यालय के रिसर्च्दानों ने एक विशालकाया ब्लेक होल्स से निसृत प्रकाश के ज़रिये इस विलोपन काल पर रौशनी डालने का प्रयास किया है ।
लगता है उन्होंने पहली पीढ़ी के सितारों के अवशेषों को ढूंढ निकाला है .यह एक सितारे का बचा खुचा भाग है जो सूरज से तकरीबन २५ गुना बड़ा रहा होगा ।
इसके लिए केलिफोर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलोजी के रिसर्चरों के अन्वेषणों का भी सहारा लिया गया है ,जिन्होंने एक विशालकाय ब्लेक होल (क्वासर ) से उत्सर्जित प्रकाश कीटोह ली है .यह लाईट युवा सितारों से निकली गैसों को रोशन कर रही हो सकती है .समझा जाता है यह ओल्ड टाइमर स्टार्स सिर्फ हाइड्रोजन के बने हैं ,कुछ हीलियम भी इनमे हो सकता है .इन आदिम सितारों से कैसे उत्तरोत्तर भारी से और भारी तत्व सितारों की एटमी भट्टी में बनते चले गए ,स्रष्टि के इस उद्भव और विकास पर इस अन्वेषण से नै रौशनी पड़ सकती है .अब से तकरीबन १३.७ अरब वर्ष पूर्व जिस आदिम अणु में महा विस्फोट से यह सृष्टि बनी थी उसके ठीक बाद क्या हुआ था ?यह भी बूझा जा सकेगा .

कोई टिप्पणी नहीं: