गुरुवार, 6 जनवरी 2011

चेहरे कि झुर्रियां ही नहीं हड्डियों की बनावट बतला देती है आपकी उम्र ...

फेशियल बोंसकैन रिवील योर एज (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जनवरी ६ ,२०११ ,पृष्ठ १९ )।
एक नए अध्ययन के अनुसार चेहरे की झुर्रिया ही नहीं अस्थियों की बनावट भी आपकी उम्र बतला सकती है .विज्ञानियों को पता था उम्र के साथ यूं भी आम बदलाव अस्थियों में दर्ज़ होतें हैं लेकिन इस अध्ययन के तहत जिसे
रोचेस्टर विश्विद्यालय मेडिकल सेंटर के रिसर्चरों ने आगे बढाया है इन बदलावों का विस्तार से अध्ययन किया है .इस एवज कंप्यूटर टोमोग्रेफ़ी स्केन्स का स्तेमाल किया गया है .विभिन्न आयु वर्ग के पुरुषों और महिलाओं की चेहरे की अस्थियों में उम्र के साथ आये बदलाव दर्ज़ किये गए .पता चला अलग अलग आयु वर्गों में अस्थियों की बनावट अलग अलग हो जाती है .बनावट में आये इस बदलाव से वह अंदाज़ भी असर ग्रस्त होता है जिससे पेशीय ऊतक तथा त्वचा अस्थियों पर विराजमान होतीं हैं .इसी अंदाज़ की बदौलत आप उम्र दराज़ दिखतें हैं .

कोई टिप्पणी नहीं: