शनिवार, 15 जनवरी 2011

क्लोनिंग से फिर पैदा किये जा सकतें हैं मेमथ .

विशाल काय लंबी सूंड वाले हाथियों की विलुप्त हो चुकी प्रजाति (वंश या जीनस ) माम्मुथुस एक बार फिर पैदा की जासकती है हम-
शक्लिकरण यानी क्लोनिंग प्रोद्योगिकी के द्वारा .बस ज़रुरत है तो थोड़े से फ्रोजन -मेमाथ से सोफ्ट टिश्यु हासिल कर लेने की बाकी है .प्रोद्योगिकी सम्बन्धी शेष सारी उलझनें और ज़रूरीयात सुलझा ली गईं हैं ।
क्योटो -यूनिवर्सिटी के एक प्रोफ़ेसर अकिरा इरितानीपांच हज़ार साल पहले पृथ्वी से विलुप्त हो चुकी इस गज प्रजाति को जिसका विशालकाय शरीर घने बालों से ढखा रहता था ,बेहद लम्बी सूंड (टास्क )होती थी क्लोनिंग विधि द्वारा फिर से पैदा कर लेने के लिए एक अभियान में जुट गये हैं .

कोई टिप्पणी नहीं: