गुरुवार, 6 जनवरी 2011

इन -वीट्रो -फर्टी -लाइजेशन की कामयाबी की प्रागुक्ति (भविष्य -वाणी ).

इन -वीट्रो -फर्टी -लाइजेशन (परख -नलीगर्भाधान /इन -वाइवो -फर्टी -लाइजेशन ) कितना कामयाब रहेगा व्यक्ति विशेष के लिए इसे अब पहले से एक कम्प्युत्रिकृत फ़ॉर्मूले से जाना जा सकता है .इसमें महिला की उम्र ,संतान प्राप्ति के लिए वह कितने वर्षों से प्रयत्नशील है ,इन -वीट्रो -फर्टी -लाइजेशन के लिए वह अपने ओवम /ह्यूमेन एग का स्तेमाल कर रहीं है या नहीं ,कंसीव (गर्भ धारण )न कर पाने की वजह ,इससे पहले अपनाए गए आई वी ऍफ़ चक्र ,उनकी कामयाबी आदि ,संतान है या नहीं आदि का पूरा ब्योरा शामिल किया जाता है .इस इनपुट के बाद आउट पुट के रूप में आती है भविष्य वाणी जो ९९%तक सही साबित हो सकती है ।
यह फ़ॉर्मूला ब्रितानी रिसर्च -दानों ने तैयार किया है .सिम्पिल कंप्यूटर केल्क्युलेटर एप्लीकेशन के रूप में यह फ़ॉर्मूला ऑन लाइन उपलब्ध है .जल्दी ही यह एपिल्स आइफोंस और अन्य मोबाइल्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा ।
इस फ़ॉर्मूले को तैयार करने से पहले साइंसदानों ने १,४४,००० आइवी ऍफ़ साइकिल्स का विश्लेषण करने के बाद एक सान्ख्कीय निदर्श (स्टे -टिस -टिकल मोडल ) प्रस्तुत किया है जो लाइव बर्थ्स की जानकारी ९९% सटीक देता है ।
रिसर्च के अगुवा स्कॉट नेल्सन के शब्दों में 'ट्रीटमेंट स्पेसिफिक फेक्टर्स कैन बी यूस्ड टू प्रोव्हाइड इन -फर्टाइल कपल्स विद ए वैरी एक्यूरेट असेसमेंट ऑफ़ देयर चांस ऑफ़ ए सक्सेसफुल आउट- कम फोलोइंग आई वी ऍफ़ .'

कोई टिप्पणी नहीं: