शुक्रवार, 7 जनवरी 2011

स्केनर प्रूफ अंडर -वीयर्स(अन -डीज़).

नाव ,स्केनर प्रूफ अन -डीज़ (डी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जनवरी ७ ,२०११ ,पृष्ठ १९ )।
एक अमरीकी लाइयर ने बारहा की फुल बॉडी स्केनिंग जांच से आजिज़ आकर गुप्तांगों को स्केनर की नजर से ओझल बनाए रखने वाली कई किस्म की अंडर -वीयर्स तैयार कर लीं हैं .ये गुप्तांगों को धुंधला किये रहती हैं स्केनर की निगाह में .इस एवज़ क्लोद्स में एक ख़ास इंक का स्तेमाल किया गया है .इनमे लोगोज़ का स्तेमाल पेसेंजर्स के गुप्तांगों को आच्छादित रखने (धुंध में रखे रहने की नियत से )के लिए किया गया है .ताकि ये अंग स्केनर की इमेज़िज़ में मुखरित न हों ।
"मार्क करे हु डिज़ा -इंद दी रेंज ,व्हिच इन -क्लुड्स ए चिल्ड्रन्स लाइन ,बाई यूजिंग ए स्पेशल इंक इन दी क्लोद्स ,सेड ही डिड इट एज ए कम्प्रो -माँ -इज फॉर पेसेंजर्स /ट्रेवलर्स .'

कोई टिप्पणी नहीं: