रविवार, 9 जनवरी 2011

एडाम्ज़ एपिल नामकरण कीवजह क्या है ?

व्हाई इज दी एडाम्ज़ एपिल काल्ड सो ?
दी हार्ड लंप एट दी फ्रंट ऑफ़ दी थ्रोट फोर्म्द बाई दी थाइरोइड कार्टिलेज ऑफ़ दी लेरिन्क्ज़ इस काल्ड एडाम्ज़ एपिल बिकाओज़ ऑफ़ दी बिलीफ देट इट रिज़ल्ट्स फ्रॉम दी फोर्बिदिन एपिल बींग स्टक इन एडाम्ज़ थ्रोट ।
एडम का टेंटुआ /एडाम्ज़ एपिल ?
गले के सामने वाले भाग का वह हिस्सा जो बात करते समय या कुछ निगलते समय ऊपर नीचे होता है एडाम्ज़ एपिल कहलाता है .जन विश्वास है आदम के वर्जित एपिल (सेब के बागान का वर्जित सेब ) खाने के बाद यह सेब उसके गले में फंसा रह गया .बाद में यही टेंटुआ बना ।
एडाम्ज़ एपिल को 'लेरिन्जियल प्रोमिनेंस 'भी कहा जाता है .इट इज ए प्रोजेक्सन ,लाइंग जस्ट अंडर दी स्किन ऑफ़ दी थाइरोइड कार्टिलेज ऑफ़ दी लेरिन्ग्ज़ ।
गले का ऊपरी भाग जिसमे ध्वनी उत्पादक मान्पेशियाँ होतीं हैं ,कंठ या स्वर यंत्र कहलाता है .स्वर यंत्र की थाइरोइड उपास्थि की त्वचा के नीचे एक उभार होता है यही टेंटुआ या एडाम्ज़ एपिल कहलाता है .

कोई टिप्पणी नहीं: